रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारी प्रदीप उपाध्याय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कर्मचारी का शव उसके घर के कमरे में मिला। जांच में मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें एक उच्च अधिकारी द्वारा मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, प्रदीप उपाध्याय रायपुर कलेक्ट्रेट में चपरासी के पद पर कार्यरत थे और पुरानी बस्ती इलाके में निवास करते थे। आज सुबह जब घर के लोगों ने उन्हें देखा, तो वे फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, सुसाइड नोट में प्रदीप ने डिप्टी कलेक्टर रैंक के एक अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।