0 पुलिस ने मामले में 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायपुर। शुक्रवार की रात कबीर आश्रम पर हुए हमले के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पार्टी के कई प्रमुख नेता दामाखेड़ा पहुंचे। यहां कबीर पंथ के‌ प्रमुख प्रकाशमुनि साहेब से मुलाकात कर घटना को लेकर चर्चा की।

‘संत और धार्मिक स्थल सुरक्षित नहीं’

इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने कहा कि कबीर आश्रम दामाखेड़ा पर दर्जनों हथियारबंद लोगों द्वारा हमला और वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहेब पर हत्या की नीयत से किया गया हमला दुःखद है। इस सरकार में हमारे संत व धार्मिक स्थल भी सुरक्षित नहीं हैं। इस दौरान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे सहित अन्य नेता मौजूद थे।

कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में भी रहेगा कबीर आश्रम का मुद्दा

कांग्रेस पार्टी के 3 नवंबर को पूर्व निर्धारित जिला स्तरीय धरना/प्रदर्शन में अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार, कबीर आश्रम दामाखेड़ा पर दर्जनों हथियारबंद लोगों द्वारा वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहेब की हत्या की नीयत से किये गए हमले की निंदा करते हुए इस मुद्दे को भी धरना/प्रदर्शन में शामिल करने की बात कही गई है।

घटना में शामिल 16 आरोपियों पर हुई गिरफ्तारी

जिला बलौदाबाजार भाटापारा की पुलिस ने जानकारी दी है कि ग्राम दामाखेड़ा में दीपावली त्यौहार के दौरान गांव में फटाका फोड़ने की बात को लेकर घटित घटनाक्रम में थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 438/2024 धारा 191(2),191(3),190,331,296,351(3),298 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस प्रकरण में चश्मदीद साक्षी, गवाहो के कथन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर प्ररकण में कुल 16 आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है एवं 1 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश के तहत ग्राम दामाखेड़ा में शांति व्यवस्था हेतु बल तैनात है, क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है एवं हालात शांतिपूर्ण बना हुआ है।