रायपुर। पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार लाने और कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह ने तीन निरीक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। जिनमें से दो इंस्पेक्टर बीते महीने ही सब इंस्पेक्टर से प्रमोट हुए हैं। इन आदेशों के तहत निम्नलिखित अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं:
रविंद्र कुमार यादव – अब तक यातायात में तैनात रहे निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव को सरस्वती नगर थाना प्रभारी बनाया गया है।
हरीश कुमार साहू – माना थाना में कार्यरत निरीक्षक हरीश कुमार साहू को यातायात विभाग में स्थानांतरित किया गया है।
कमलेश कुमार देवांगन – खमतराई थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार देवांगन को पंडरी थाना प्रभारी नियुक्त किया गया