बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी हैं इस बीच बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मनसूबे को नाकाम कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से 5 किलो का IED बम प्रेशर स्विच सिस्टम से प्लांट किया था, लेकिन सर्च पर निकले जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से IED बरामद करते हुए सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया गया।

IED को निष्क्रिय करने का एक वीडियो भी सामने आया है। जानकरी के मुताबिक, DRG बीजापुर, CoBRA 202 और BDS बीजापुर की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन और डिमाईनिंग के लिए सावनार से कोरचोली की ओर निकली थी, तब डी-माईनिंग के दौरान बीडीएस बीजापुर की टीम ने यह IED बरामद किया।