टीआरपी डेस्क। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को ऐलान किया कि अगले हफ्ते से लगभग 10,000 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स (सीडीवी) प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों में जुट जाएंगे। इन वॉलंटियर्स को पिछले साल बस मार्शल के पद से हटा लिया गया था, लेकिन अब प्रदूषण रोकने के लिए उनकी फिर से तैनाती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने इस उद्देश्य के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सोमवार से सीडीवी के लिए कॉल आउट नोटिस जारी किया जाएगा, और मंगलवार से वे संबंधित जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में अपना पंजीकरण शुरू कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद, इन वॉलंटियर्स को प्रदूषण हॉटस्पॉट्स पर निगरानी, धूल प्रदूषण नियंत्रण, और कचरा जलाने को रोकने जैसे कार्यों के लिए तैनात किया जाएगा।

अक्टूबर 2023 में हटाए गए थे सीडीवी

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2018 में, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार ने इन वॉलंटियर्स को बस मार्शल के रूप में तैनात किया था। हालांकि, भाजपा ने एक साजिश के तहत अक्टूबर 2023 में इन्हें हटा दिया था।

बस मार्शल की स्थायी नियुक्ति जल्द

सीएम आतिशी ने कहा, हम बस मार्शल्स को जल्द ही स्थायी नियुक्ति दिलाने के लिए LG के पास प्रस्ताव भेजेंगे। इस बीच, फरवरी तक इन्हें प्रदूषण नियंत्रण मुहिम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार ने हमेशा बस मार्शल्स के साथ मिलकर उनके अधिकारों की रक्षा की है, और उनका कड़ा संघर्ष जारी रहेगा।

सीडीवी को नियमित करने का प्रस्ताव जल्द भेजेगी दिल्ली सरकार

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार सीडीवी को नियमित करने के लिए जल्द ही एक प्रस्ताव भेजेगी, ताकि इन वॉलंटियर्स को स्थायी रूप से नियुक्त किया जा सके। हालांकि, वित्त और राजस्व विभागों की आपत्तियों के कारण 1 नवंबर 2023 से सीडीवी को हटा दिया गया था, क्योंकि उनका मुख्य कार्य आपदा प्रबंधन से संबंधित था, न कि बस मार्शल के रूप में तैनाती।