Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को होगा, जबकि 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। पहले चरण के प्रचार का शोर आज थम गया है, अब उम्मीदवार घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे। 13 नवंबर को पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान होगा, जहां 683 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से कई निर्दलीय और प्रमुख दलों के उम्मीदवार शामिल हैं।
पहले चरण में 683 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
पहले चरण की 43 सीटों में 6 एससी और 20 एसटी सीटें हैं। कुल 683 उम्मीदवारों में 334 निर्दलीय हैं, जबकि 87 राष्ट्रीय पार्टियों से और 32 झारखंड के मान्यता प्राप्त दलों से हैं। अन्य राज्यों के मान्यता प्राप्त दलों के 42 उम्मीदवार और 188 गैर-मान्यता प्राप्त निबंधित दलों के प्रत्याशी हैं। इस चरण में 73 महिला उम्मीदवार और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं।
चंपई सोरेन समेत बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर
पहले चरण में झारखंड के कई प्रमुख नेताओं का भविष्य तय होगा, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, रामदास सोरेन, दीपक बिरूवा, मिथिलेश ठाकुर, भानू प्रताप शाही, और नीरा यादव शामिल हैं।