रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वोटिंग सुबह से ही जोर-शोर से चल रही है वहीं झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में चुनाव को लेकर बयान दिया है।

https://twitter.com/vishnudsai/status/1856585517283872949

उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बन रही है। इसके अलावा उन्होंने रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए कहा कि हमारे (भाजपा) प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी जीत रहे हैं।