टीआरपी डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गहलोत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर इस इस्तीफे की जानकारी दी।

कैलाश गहलोत पार्टी के एक महत्वपूर्ण मंत्री थे और दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के प्रभारी थे। गहलोत के इस्तीफे से पार्टी में हलचल मच गई है, खासकर उस समय जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। इससे पहले भी कई प्रमुख नेताओं ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है, लेकिन गहलोत का इस्तीफा खास इसलिए है क्योंकि वह दिल्ली सरकार में मंत्री रहे हैं और पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक थे।

केजरीवाल को पत्र में लिखा कि आप सरकार केंद्र सरकार से लड़ने में समय बर्बाद करती है। बता दें कि पिछले कुछ महीने में अभी तक दिल्ली सरकार के 2 मंत्रियों और 2 विधायकों ने पार्टी छोड़ी है।