रायपुर। पीएससी भर्ती परीक्षा घोटाले में गिरफ्तार पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पॉवर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार करने के बाद CBI ने आज जिला अदालत में पेश किया। जहां कोर्ट ने उनकी10 दिन की रिमांड मंजूर कर ली है।

सोनवानी के NGO को दी गई थी रकम

जानकारी मिली है कि पीएससी के तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने श्रवण कुमार गोयल के बेटे और बहू को पीएससी में चयन कराने के लिए 45 लाख रुपये लिए थे। यह राशि गोयल की तरफ से दो किश्तों में सोनवानी के कथित NGO को दी गई थी। बता दें कि गोयल के बेटे और बहू डिप्टी कलेक्टर पद के लिए सलेक्ट हुए हैं।

बहरहाल CBI द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों की 10 दिनों की रिमांड मिल गई है। अब CBI दोनों से गहन पूछताछ कर दूसरी जानकारियां भी हासिल करने का प्रयास करेगी।