स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के मैदान पर अक्सर बल्लेबाजों के चौके-छक्के और बड़े स्कोर चर्चा में रहते हैं, लेकिन दिल्ली की टीम ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2024 में गेंदबाजी के क्षेत्र में एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बनाया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। मणिपुर के खिलाफ मैच में दिल्ली ने अपनी पूरी प्लेइंग-11 से गेंदबाजी कराते हुए टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया।

यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मणिपुर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 120 रन बनाए। खास बात यह रही कि दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने इस मैच में अपनी टीम के सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई। इससे पहले किसी टी20 मैच में किसी टीम ने सबसे अधिक 9 खिलाड़ियों का इस्तेमाल बतौर गेंदबाज किया था।

मैच में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। इसके बाद दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने सबको चौंकाते हुए मैच में पूरी प्लेइंग-11 से गेंदबाजी करा दी। वो खुद टीम के विकेटकीपर हैं। उन्होंने भी 2 ओवर गेंदबाजी की और मैच में 1 विकेट झटका। बदोनी ने एक ओवर मेडन भी फेंका।

दिल्ली के लिए गेंद से दिग्वेश (2/8) और हर्ष त्यागी (2/11) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि प्रियांश आर्य (1/2) और आयुष सिंह (1/7) ने भी विकेट लिए। अपने सभी संसाधनों का उपयोग करने के बावजूद, दिल्ली मणिपुर को ऑल आउट नहीं कर सकी। टेस्ट में भी एक बार ऐसा हो चुका है। 2002 में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई थी।