कवर्धा। जनपद पंचायत बोड़ला के निलंबित लेखापाल नरेंद्र राऊतकर के मकान पर एसीबी टीम ने छापा मारा है। इस अधिकारी के कवर्धा सहित अन्य दो ठिकानों पर छापामार कार्यवाही चल रही है। सितंबर के महीने में एसीबी की टीम ने लेखापाल को सरपंच पति से 1 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
जमानत पर हैं लेखापाल राऊतकर
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते बोड़ला जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा था। इस मामले में कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सहायक लेखाधिकारी नरेन्द्र कुमार राऊतकर को निलंबित कर दिया था। इधर ACB ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
आज सुबह 6 बजे ACB की टीमें राऊतकर के 3 ठिकानों पर पहुंची और तलाशी का काम शुरू किया। कवर्धा के आनंद विहार स्थित मकान में चल रही इस कार्रवाई में निरीक्षक रेंज के अधिकारी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम छानबीन कर रही है।
अमूमन रिश्वत लेते पकड़े जाने के तत्काल बाद टीम द्वारा संबंधितों के निवास पर छानबीन की जाती है। मगर ऐसा बहुत ही काम देखा गया है जब इतने दिनों बाद ACB की टीम ने लगभग डेढ़ महीने के बाद रिश्वतखोरी के आरोपी के निवास पर छापा मारा है। माना जा रहा है कि ACB को संबंधित अधिकारी की चल-अचल संपत्ति के बारे में कुछ पुख्ता जानकारी मिली होगी, जिसके बाद यह छापामार कार्रवाई की जा रही है।