टीआरपी डेस्क। साल 2024 का अंतिम महीना, दिसंबर, नए नियमों के साथ शुरू हुआ है। पेट्रोलियम, बैंकिंग, टेलिकॉम, और पर्यटन क्षेत्र में हुए इन बदलावों का असर हर व्यक्ति की जेब पर पड़ने वाला है। आइए जानते हैं, आज से किन-किन नियमों में बदलाव हुए हैं

गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ीं
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 16.50 रुपये की वृद्धि की है। अब दिल्ली में यह सिलेंडर 1,818.50 रुपये का मिलेगा। हालांकि, घरेलू 14 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
1 दिसंबर से यस बैंक ने अपने फ्लाइट और होटल रिवॉर्ड पॉइंट्स की संख्या घटा दी है। वहीं, एचडीएफसी बैंक रेगालिया क्रेडिट कार्ड धारकों को लाउंज एक्सेस के लिए अब हर तिमाही 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
OTP में लग सकता है समय
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने नया ट्रेसेबिलिटी नियम लागू कर दिया है। इसके तहत सभी कमर्शियल मैसेज और OTP ट्रैक किए जा सकेंगे, जिससे स्पैम और फिशिंग पर रोक लगेगी। हालांकि, इस बदलाव से OTP डिलीवरी में थोड़ा समय लग सकता है।
मालदीव यात्रा हुई महंगी
दिसंबर से मालदीव की यात्रा पर जाने वाले भारतीय पर्यटकों को अधिक भुगतान करना होगा।
- इकोनॉमी क्लास: 30 डॉलर से बढ़कर 50 डॉलर (करीब 4,220 रुपये)।
- बिजनेस क्लास: 60 डॉलर से बढ़कर 120 डॉलर (करीब 10,129 रुपये)।
- फर्स्ट क्लास: 90 डॉलर से बढ़कर 240 डॉलर (करीब 20,257 रुपये)।
फ्री आधार कार्ड अपडेट का मौका
14 दिसंबर 2024 तक आधार कार्ड में नाम, पता, जेंडर या फोटो अपडेट करवाना बिल्कुल मुफ्त है। यदि आपने पिछले 10 सालों से कोई अपडेट नहीं करवाया है, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। 14 दिसंबर के बाद, इसके लिए शुल्क देना होगा।