Dubai New Tourist Visa Rules: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने हाल ही में पर्यटकों के लिए वीजा नियमों में बड़े बदलाव किए हैं, जिसके कारण भारतीय पर्यटकों को वीजा आवेदन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब दुबई जाने के लिए वीजा हासिल करना पहले की तुलना में काफी मुश्किल हो गया है। पहले जहां लगभग 99 प्रतिशत वीजा आवेदन स्वीकार किए जाते थे, वहीं अब इस दर में गिरावट आई है, और वीजा आवेदनों को खारिज करने की दर बढ़ गई है।

वीजा रिजेक्शन दर में वृद्धि
पिछले समय में जहां वीजा आवेदन खारिज होने की दर केवल 1-2 प्रतिशत होती थी, अब यह रोजाना 5-6 प्रतिशत तक बढ़ गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोजाना 100 वीजा आवेदन में से 5-6 वीजा खारिज हो रहे हैं। इससे पर्यटकों को न केवल वीजा शुल्क का नुकसान हो रहा है, बल्कि जो उड़ान का टिकट और होटल की बुकिंग पहले ही कर ली थी, उस पर भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
क्या हैं नए नियम?
यूएई ने पर्यटक वीजा आवेदन के लिए नए कड़े नियम लागू किए हैं। अब यात्रियों को अपने रिटर्न टिकट की कॉपी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी, जबकि पहले यह दस्तावेज हवाई अड्डे पर दिखाए जाते थे। इसके अलावा, पर्यटकों को होटल रिजर्वेशन का प्रमाण देना होगा। यदि पर्यटक अपने परिजनों के साथ ठहरने जा रहे हैं, तो उन्हें मेजबान से ठहरने का प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा।
इसी के साथ ही, अब पर्यटकों से यह भी अपेक्षाएं की जा रही हैं कि उनके पास दुबई में घूमने के लिए पर्याप्त धन हो। इसके लिए उन्हें बैंक स्टेटमेंट या स्पॉन्सरशिप लेटर दिखाना होगा।
बता दें कि भारत से हर साल लाखों लोग दुबई घूमने जाते हैं। 2023 में 60 लाख से अधिक भारतीय पर्यटक दुबई गए थे। ऐसे में नए वीजा नियमों की जानकारी न होने के कारण कई पर्यटकों के वीजा आवेदन खारिज हो रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।