AAP Candidates List 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी और अंतिम सूची जारी कर दी। पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे।

देखें पूरी लिस्ट-

विधानसभा सीटउम्मीदवार का नाम
बुराड़ीसंजीव झा
बादलीअजेश यादव
रिठालामोहिंदर गोयल
बवानाजय भगवान
सुल्तान पुर माजरामुकेश कुमार अहलावत
नांगलोई जाटरघुविंदर शौकीन
शालीमार बागवंदना कुमारी
शकूरबस्तीसत्येन्द्र कुमार जैन
त्रिनगरप्रीति तोमर
वजीरपुरराजेश गुप्ता
मॉडल टाउनअखिलेश पति त्रिपाठी
सदर बाजारसोमदत्त
मटिया महलशोएब इक़बाल
बल्लीमारानइमरान हुसैन
करोल बागविशेष रवि
मोती नगरशिवचरण गोयल
हरि नगरराज कुमारी ढिल्लों
राजौरी गार्डनधनवती चंदेला
तिलक नगरजरनैल सिंह
विकासपुरीमहिंदर यादव
उत्तम नगरपॉश बालियान (पूजा नरेश बालियान)
द्वारका विनय मिश्रा
दिल्ली छावनीवीरेंद्र सिंह कादियान
राजिंदर नगरदुर्गेश पाठक
नई दिल्लीअरविंद केजरीवाल
कस्तूरबा नगररमेश पहलवान
मालवीय नगरसोमनाथ भारती
आरके पुरम प्रमिला टोकस
महरौलीनरेश यादव
अंबेडकरनगर अजय दत्त
संगम विहारदिनेश मोहनिया
ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाज
कालकाजीआतिशी
कोंडली कुलदीप कुमार
बाबरपुरगोपाल राय
गोकलपुरसुरेंद्र कुमार
तुगलकाबादसहीराम
ओखलाअमानतुल्लाह खान

रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर से मिला टिकट

आम आदमी पार्टी की चौथी लिस्ट में आज ही पार्टी में पार्षद पत्नी सहित भाजपा से आप में शामिल हुए रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर सीट से टिकट दी गई। आम आदमी पार्टी की चौथी लिस्ट में विधायक मदनलाल का टिकट कटा है। वहीं, गैंगस्टर से संबंधों के आरोप में जेल में बंद उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान की पत्नी पोश उर्फ पूजा नरेश बाल्यान को टिकट दिया गया है।

दो दिन पहले आए तरुण को गहलोत की सीट से टिकट

उल्लेखनीय है कि इससे पहले, 13 दिसंबर को दो दिन पहले आप में शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता तरुण यादव को पार्टी ने पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत की नजफगढ़ सीट से प्रत्याशी घोषित किया था।

शुक्रवार को पार्टी ने तरुण के रूप में एकमात्र प्रत्याशी की घोषणा की थी। कैलाश गहलोत नजफगढ़ से दो बार विधायक रह चुके हैं। वह हाल ही में आप छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।