Indian Railway: दक्षिण पूर्व रेलवे और चक्रधरपुर रेल मंडल की 44 ट्रेनों के नंबर 1 जनवरी 2025 से बदले जाएंगे। ये बदलाव यात्रियों की सुविधा और संचालन में सुधार के लिए किए गए हैं। पुराने नंबरों से “जीरो” को हटाया गया है और कई ट्रेनों को नए नंबर दिए गए हैं। हालाँकि, ट्रेनों के समय और किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दक्षिण पूर्व रेलवे परिक्षेत्र में वर्तमान में जो ट्रेनें 18 नंबर से चल रही थीं, वे अब 68 नंबर से चलेंगी। यात्रियों को टिकट बुकिंग करते समय नए नंबरों का ध्यान रखना होगा, अन्यथा परेशानी हो सकती है।

प्रमुख ट्रेनें और उनके नए नंबर

वर्तमान ट्रेन नंबर—ट्रेन का नाम——नया ट्रेन नंबर

  • 08053-08054-खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर-68011-68012
  • 08055-08056-टाटा-खड़गपुर-टाटा मेमू पैसेंजर-68013-68014
  • 08059-08060-खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर-68015-68016
  • 08161-08162-चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर-68009-68010
  • 08173-08174-टाटा-आसनसोल-टाटा पैसेंजर-68055-68056
  • 08195-08196-टाटा-हटिया-टाटा पैसेंजर-68035-68036
  • 08131-08132-टाटा-बदामपहाड़-टाटा पैसेंजर-68131-68132
  • 08133-08134-टाटा-गुवा-टाटा मेमू पैसेंजर-68003-68004

इन ट्रेनों के नंबर में होगा बदलाव

  • चक्रधरपुर राउरकेला मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08163 अब 68025 हो जाएगा।
  • राउरकेला चक्रधरपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08164 अब 68026 हो जाएगा।
  • टाटा बड़बील स्पेशल ट्रेन का नंबर 08123 अब 58103 हो जाएगा।
  • बड़बील टाटा स्पेशल ट्रेन का नंबर 08124 अब 58104 हो जाएगा।
  • गुवा टाटा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का नंबर 08156 अब 58110 हो जाएगा।
  • टाटा गुवा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का नंबर 08155 अब 58109 हो जाएगा।
  • राउरकेला टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08146 अब 68044 हो जाएगा।
  • टाटा राउरकेला मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08145 अब 60043 हो जाएगा।
  • बदामपहाड़ टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08130 अब 68130 हाे जाएगा।
  • टाटा बदाम पहाड़ मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08147 अब 68133 हो जाएगा।
  • बदाम पहाड़ टाटा मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08154 अब 68136 हो जाएगा।
  • टाटा बदाम पहाड़ मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08153 अब 68135 हो जाएगा।

बता दें कि ट्रेन के नंबरों में बदलाव के बाद भी समय और किराया पहले की ही तरह रहेगा। यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए नए नंबरों पर ध्यान देना अनिवार्य है। यह नई व्यवस्था 1 जनवरी 2025 से नई व्यवस्था लागू होगी।