टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने फिर से कायराना हरकत की। आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के दो जवान घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, कच्चापाल इलाके में दो दिन पहले ही नया कैंप स्थापित किया गया है। डीआरजी के जवान यहां सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में तैनात थे। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आ गए। ब्लास्ट में घायल जवानों की पहचान घासीराम मांझी और जनक पटेल के रूप में हुई है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

बीजापुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम

इस घटना से एक दिन पहले, बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को विफल कर दिया। नक्सलियों ने मुडवेंदी के सीआरपीएफ कैंप के पास सड़क पर सीरियल बारूदी सुरंग बिछाई थी।

5-5 किलोग्राम के बम बरामद

सीआरपीएफ की 199 बटालियन के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान इन बमों का पता लगाया। पांच बम, प्रत्येक 5 किलोग्राम वजनी, सड़क पर बिछाए गए थे। जवानों ने इन बमों को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया। विस्फोट की तीव्रता देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नक्सलियों का इरादा बड़ा नुकसान पहुंचाने का था।