रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब डीजल पर 6 फीसदी की छूट मिलने वाली है, जिसका ऐलान छत्तीसगढ़ सरकार ने कर दिया है। राज्य के उद्योगपतियों को इसका लाभ मिलने वाला है। अभी सरकार डीजल की बल्क खरीदी पर 23 फीसदी वैट के साथ एक रूपया का अतिरिक्त चार्ज लगाती थी, जिसके चलते उद्योग राज्य से डीजल की खरीदी नहीं करते थे और राजस्व का नुकसान होता था।

हालांकि, सरकार ने अब वैट में बड़ी छूट का ऐलान कर दिया है। सरकार के निर्णय के अनुसार उद्योगों को अब केवल 17 फीसदी वैट देना होगा और 1 रुपया एक्स्ट्रा चार्ज भी बचेगा। उद्योगों से इससे महंगे वैट दर से राहत मिलेगा और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।
सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ में वैट की दर ज्यादा थी। उद्योग अपने राज्यों को छोड़ उत्तर प्रदेश और गुजरात से डीजल खरीदते थे और इससे छत्तीसगढ़ में 300 करोड़ से ज्यादा का राजस्व का नुकसान होता था। फिलहाल अब राज्य का राजस्व बढ़ेगा।