रायपुर। भाजपा संगठनात्मक चुनाव के तहत छत्तीसगढ़ में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा 6 जनवरी को की जाएगी। यह प्रक्रिया भाजपा के देशव्यापी संगठन चुनाव का हिस्सा है। इस दौरान प्रदेश के सभी 36 संगठनों में जिलाध्यक्षों का चयन किया जाएगा। आइए, इस प्रक्रिया और इससे जुड़ी जानकारी को विस्तार से समझते हैं।

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारों के नाम पहले ही मांगे गए थे। 27 दिसंबर को रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन की उपस्थिति में तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया गया। यह पैनल दिल्ली भेजा गया, जहां 29 दिसंबर को राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इन नामों पर चर्चा की और अंतिम चयन किया।
4 जनवरी को दिल्ली से जिलाध्यक्षों के नाम बंद लिफाफों में छत्तीसगढ़ भेजे जाएंगे। 5 जनवरी को यह लिफाफे चुनाव अधिकारियों को सौंपे जाएंगे, जो अपने-अपने जिलों में जाकर सबके सामने इन्हें खोलेंगे। लिफाफे में मौजूद नाम के अनुसार उम्मीदवार से नामांकन दाखिल कराया जाएगा। यदि एक ही नामांकन होता है, तो अगले दिन उम्मीदवार को निर्विरोध जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा।
बता दें कि इस बार जिलाध्यक्ष पद के लिए आयु सीमा 60 वर्ष तय की गई है। इससे अधिक उम्र के किसी भी कार्यकर्ता को इस पद के लिए नहीं चुना जाएगा।