रायपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप लगाकर इस घटना को लेकर तीखे बयानबाज़ी कर रहे हैं।

भाजपा ने पत्रकार हत्याकांड के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को कांग्रेस का करीबी बताते हुए निशाना साधा। भाजपा ने सोशल मीडिया पर सुरेश चंद्राकर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की एक फोटो साझा की। इसके साथ लिखा, “कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!” भाजपा का आरोप है कि सुरेश चंद्राकर को कांग्रेस ने एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव के रूप में नियुक्त किया था। पार्टी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ क्यों?”

भाजपा के मुताबिक, कांग्रेस इस हत्याकांड में अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है। पार्टी ने कांग्रेस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा, “मोहब्बत की दुकान में अपराधी सेल्समैन बन गए हैं।”

कांग्रेस का पलटवार; भाजपा पर उठाए सवाल

कांग्रेस ने इस हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। पार्टी ने इसे “छत्तीसगढ़ में भाजपा का जंगलराज” करार दिया। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। इससे नाराज ठेकेदार ने उन्हें बुलाया और हत्या कर उनके शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया। भाजपा राज में कोई सुरक्षित नहीं है।”

कांग्रेस ने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा, “इस खबर को मीडिया नहीं दिखाएगा, क्योंकि सब कुछ ‘सब चंगा सी’ मोड में है। हमारी मांग है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिले।”

जानें पूरा मामला?

1 जनवरी से लापता मुकेश का शव 3 जनवरी को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के घर के सेप्टिक टैंक में मिला। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सुरेश चंद्राकर विदेश भागने की कोशिश में था, लेकिन हैदराबाद से पकड़ा गया। पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क निर्माण में ठेकेदार की गड़बड़ी का खुलासा किया था।