नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा। इसके बाद 8 फरवरी को मतों की गणना की जाएगी।

आयोग ने हाल ही में दिल्ली में राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने के बाद सोमवार को अंतिम मतदाता सूची जारी की थी।

दिल्ली में 1.55 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को जारी की गई मतदाता सूची के अनुसार, इस बार दिल्ली में 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 71.73 लाख से अधिक है। इसी तरह, थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1,261 है।

बता दें कि दिल्ली में 2020 में 1.47 करोड़ मतदाता थे, जबकि लोकसभा चुनाव 2024 में इनकी संख्या 1.52 करोड़ थी।