रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में शहीद हुए जवानों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस दौरान शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।

यह घटना उस समय हुई जब DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ऑपरेशन से लौट रही थी। अंबोली नाला पर नक्सलियों ने पुल पर IED ब्लास्ट कर वाहन को उड़ा दिया। इस हमले में 8 DRG जवान और वाहन चालक शहीद हो गए।

शहीद जवानों की लिस्ट

  • बुधराम कोरसा (HC 957) – ग्राम बड़े तुंगाली, जिला बीजापुर
  • सोमड़ू वेट्टी (C/1329) – ग्राम परचेली बंडीपारा, जिला दंतेवाड़ा
  • सुदर्शन वेट्टी (C/1332) – ग्राम गुमलनार गिरसापारा, जिला दंतेवाड़ा
  • सुबरनाथ यादव (C/1389) – ग्राम छोटे तुमनार, जिला दंतेवाड़ा
  • हरीश कोर्राम (C/1229) – ग्राम गढ़मिरी, जिला दंतेवाड़ा
  • डूम्मा मरकाम (C/263) – ग्राम मड़कामीरास, जिला दंतेवाड़ा
  • पंडरू राम पोयाम (C/1098) – ग्राम कावड़गांव रीमापारा, जिला दंतेवाड़ा
  • बामन सोढ़ी (C/1453) – ग्राम करकावाड़ा, जिला बीजापुर
  • तुलेश्वर राना (वाहन चालक) – ग्राम आरापुर, जिला जगदलपुर

सीएम ने परिजनों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार शहीद जवानों के बलिदान को हमेशा याद रखेगी और उनके परिवारों की हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि इन जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई और मजबूत होगी।