रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी तेज हो गई है। नगरीय निकायों के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। रायपुर के निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में आज आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई।
इस प्रक्रिया के तहत रायपुर, महासमुंद, कबीरधाम, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और धमतरी जिलों के अध्यक्ष पद को अनारक्षित घोषित किया गया है। इसका मतलब है कि इन जिलों में सभी वर्ग के प्रत्याशी चुनाव लड़ सकेंगे।