रायपुर। राजधानी में आज हुए बड़े हादसे ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। दरअसल वीआईपी रोड स्थित निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत की सेंटरिंग अचानक भरभराकर गिर गई, जिसमें 10 मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे में इलाज के दौरान 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हो गए। घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना का विवरण

यह हादसा रायपुर के वीआईपी रोड पर अविनाश ग्रुप के प्रोजेक्ट में हुआ। मजदूरों के ऊपर चढ़ने के लिए बनाई गई चहली अचानक गिरने से यह दुर्घटना हुई। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम शुरू किया और मजदूरों को बाहर निकाला। आनन- फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान

रायपुर के एडिशनल एसपी लखन पटले ने हादसे में दो मजदूरों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों में से एक की पहचान रहमत खान के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मजदूर रामदास का संबंध बलरामपुर से है। वहीं, अविनाश समूह ने हादसे के शिकार मृतकों के परिजन को दस- दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का फैसला किया है।

जांच और जिम्मेदारी

अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाने के बाद यह स्पष्ट होगा कि कोई और मजदूर मलबे में दबा है या नहीं। हादसे की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। रायपुर प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।