प्रयागराज। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली मोनालिसा, जो महाकुंभ में अपने माता-पिता के साथ माला बेचने आई थी, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। उसकी खूबसूरत आंखें और मासूम मुस्कान ने उसे इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है। लेकिन अब यही लोकप्रियता उसके लिए मुसीबत बन गई है।

गरीबी में बीता बचपन, परिवार की जिम्मेदारी उठा रही मोनालिसा
मोनालिसा का परिवार कई सालों से रुद्राक्ष और मोतियों की माला बनाने और बेचने का काम कर रहा है। उसके दादा लक्ष्मण के मुताबिक, उनका परिवार वाराणसी और हरिद्वार से कच्चा माल लाकर मालाएं तैयार करता है। ये मालाएं 20 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की होती हैं। मोनालिसा अपने माता-पिता के साथ महेश्वर, मांडू और अन्य धार्मिक स्थलों पर मालाएं बेचकर परिवार का सहारा बनी हुई है।
सोशल मीडिया पर लोकप्रियता बनी आफत
महाकुंभ में माला बेचते हुए मोनालिसा के वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग उसे देखने और उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ पड़े हैं। विदेशी ग्राहकों तक ने उससे माला खरीदी। लेकिन यह अचानक मिली शोहरत अब मोनालिसा और उसके परिवार के लिए परेशानी का सबब बन गई है।
खुद को खतरे में महसूस कर रही मोनालिसा
मोनालिसा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उससे बात करने और उसके साथ फोटो-वीडियो बानाने के लिए कई लोग उसे ढूंढ रहे हैं, जिस कारण वो अब परेशान हो गई है।
महाकुंभ छोड़ने की तैयारी में है मोनालिसा
मोनालिसा ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान दावा किया कि उसकी जान को खतरा है। उसने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने बातचीत के दौरान ये तक कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेले में भीड़ का दबाव बढ़ गया है। इस वजह से वो महाकुंभ छोड़ने की तैयारी में है।
मोनालिसा ने बताया कि कॉटेज से बाहर निकलते ही भीड़ उसे घेर लेती है। इस कारण उसको अब डर लगने लगा है। उसने कहा कि कुछ लोगों ने खूबसूरती की वजह से उसे महाकुंभ से उठा ले जाने की धमकी भी दी है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश की इस बेटी की सुरक्षा के इंतजाम करें, ताकि वो माला बेचकर अपने परिवार का पेट पाल सके।