रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें विधानसभा में प्रबोधन के लिए आमंत्रित किया। राष्ट्रपति मुर्मू ने इस न्योते को स्वीकार किया और आगामी अप्रैल के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ दौरे पर आने की सहमति दी।

इसके साथ ही, रविवार को डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी भेंट की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ के आगामी कार्यक्रमों में शामिल होने का न्योता दिया। बैठक में राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

डॉ. रमन ने प्रधानमंत्री को माता बम्लेश्वरी का छायाचित्र भेंट किया और छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के महत्व को रेखांकित करते हुए इसकी तैयारियों की जानकारी दी। इन बैठकों में प्रदेश के विकास और राज्य से जुड़े विभिन्न प्रमुख विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।