रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के तारीखों की घोषणा होते ही बीजेपी जीत के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 23 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति का गठन किया है।


इस समिति की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को दी गई है, जिन्हें संयोजक बनाया गया है। वहीं, विधायक सुनील सोनी को सह-संयोजक की भूमिका सौंपी गई है।
घोषणा पत्र समिति के साथ-साथ पार्टी ने एक नैरेटिव एवं कंटेंट टीम भी तैयार की है। इस टीम के संयोजक पंकज झा होंगे।
