नई दिल्ली। Donald Trump Effect: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने का असर दुनिया भर में दिखने लगा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। मजबूत वैश्विक रुझानों और आभूषण व रिटेल विक्रेताओं की बढ़ती खरीदारी ने बुधवार को सोना 630 रुपए की बढ़त के साथ 82,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया।

Donald Trump Effect: कमोडिटीज विश्लेषक के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों को लेकर बनी अनिश्चितता निवेशकों को कीमती धातुओं की ओर आकर्षित कर रही है। इससे पहले, 31 अक्टूबर 2024 को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था, जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना उसी दिन 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ था।

Donald Trump Effect: विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतें जल्द ही 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर सकती हैं। चांदी के दाम भी तेजी में रहे और बुधवार को 1,000 रुपये की बढ़त के साथ 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए।