Screenshot

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर 15 जनवरी से 14 फरवरी सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। इसी बीच राजधानी रायपुर में एक ट्रैफिक पुलिस के द्वारा युवती के साथ मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि पुलिसकर्मी एक युवती के मुंह में घूंसे मारते दिख रहा है। पुलिसकर्मी के इस व्यवहार से युवती डर गई और गाड़ी सड़क पर ही छोड़कर दूर जा खड़ी हो गई।

बता दें ये पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। बीते बुधवार को दो युवती स्कूटी में सवार होकर शंकर नगर की ओर से जा रही थी। इसी दौरान यातायात में पदस्थ पुलिसकर्मी सड़क पार कर रहा था, तभी युवतियों की तेज रफ़्तार स्कूटी की पुलिसकर्मी की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद आक्रोशित पुलिसकर्मी ने युवती को दो घूंसे मार दिये। इस घटना में डरी युवती गाड़ी छोड़कर पुलिसकर्मी से दूर खड़ी हो गई। बताया जा रहा है कि युवती ने इस मामले में एक लिखित शिकायत थाने में दी।