पचपेड़ी नाके पर ट्रैफिक सुधारने प्रशासन का चला बुलडोजर
पचपेड़ी नाके पर ट्रैफिक सुधारने प्रशासन का चला बुलडोजर

रायपुर। राजधानी में नया बस स्टैंड भाठा गांव में प्रारंभ होने के बाद से पचपेड़ी नाके पर अतिक्रमण के चलते यातायात व्यवस्था चरमरा सी गई है। इसे देखते हुए संयुक्त टीम बना कर चौक और ओल्ड धमतरी रोड से अतिक्रमण हटाने के साथ ही इस मार्ग पर यहां-वहां गाड़ियां खड़ी कर सवारियां ढोने वाले वाहन चालकों को भी दुरुस्त किया गया।

दरअसल यात्री वाहन चालकों द्वारा शहर के अति व्यस्त हो चुके इस मार्ग के प्रमुख चौक-चौराहों पर अवैध रूप से नो पार्किंग पर वाहन खड़ी कर यात्रियों को उतारा एवं बैठाया जा रहा है जिसके बारे में यातायात पुलिस रायपुर एवं परिवहन विभाग द्वारा यात्री बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक लेकर हिदायत दी गई थी, मगर कुछ यात्री बस के चालक-परिचालक अपनी हरकत से बाज नहीं आये, जिससे वहां की जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है, इसे देखते हुए यातायात पुलिस, रायपुर द्वारा नगर पालिक निगम उड़नदस्ता, परिवहन विभाग अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान पचपेड़ी नाका चौक से रामकृष्ण हॉस्पिटल टर्निंग तक दोनों ओर के मार्गों पर यातायात को बाधित कर दुकान के बाहर सामान निकाल कर व्यवसाय करने वाले एवं ठेला-खोमचा लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

यातायात के व्हाट्सएप नंबर पर मिली शिकायतें

यातायात पुलिस के DSP सतीश ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा जारी व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर पर यात्री बस चालकों के खिलाफ शिकायत की गई थी कि नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर यात्रियों को चढ़ाया उतारा जाता है, जिससे वहां पर यातायात अव्यवस्थित होकर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है, इसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

परमिट निरस्त करने की चेतावनी

यातायात पुलिस रायपुर, नगर पालिक निगम एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से चलाये गए इस अभियान के दौरान नो पार्किंग जोन पर खड़े होने वाले यात्री बसों को वाहन पार्किंग ना करने के लिए निर्देश दिए गए एवं भविष्य में इस तरह का कृत्य करते पाए जाने पर अथवा किसी आम नागरिक से शिकायत प्राप्त होने पर वाहन का परमिट निरस्त करने की चेतावनी देते हुए समझाइश दी गई।

मरीजों को ले जाने में होती है परेशानी

गौरतलब है कि पचपेड़ी नाका से लगे हुए ओल्ड धमतरी रोड पर रामकृष्ण हॉस्पिटल, एम एम आई नारायणा हॉस्पिटल एवं अन्य कई हॉस्पिटल स्थित है, जहां हमेशा आपातकालीन परिस्थितियों में एम्बुलेंस में मरीजों को लाया ले जाया जाता है, मगर पचपेड़ी नाका चौक पर यात्री वाहनों के खड़ा होने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिससे जानमाल की हानि होने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा दुकान के बाहर सामान निकाल कर व्यवसाय करने वालों के चलते मार्ग की चौड़ाई कम होने से ग्राहकों द्वारा सड़क पर ही अपना वाहन पार्क कर दिया जाता है, जिससे यातायात प्रभावित होता है और आवागमन करने वाले अन्य वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर