रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, और टिकट के लिए नेता हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच रायपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। बीजेपी की वरिष्ठ पार्षद सरिता वर्मा, जो तीन बार पार्षद रह चुकी हैं, ने महापौर पद के लिए टिकट मांगते हुए हनुमानजी के मंदिर में आवेदन दिया। सरिता ने भगवान से प्रार्थना की कि उन्हें बीजेपी से महापौर पद के लिए टिकट मिल जाए।

रायपुर शहर कांग्रेस चुनाव समिति भी महापौर और पार्षद पद के दावेदारों पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रही है। जिला कांग्रेस कमेटी दावेदारों की सूची तैयार कर पीसीसी को भेजेगी। सैकड़ों दावेदारों ने महापौर और पार्षद पद के लिए आवेदन दिया है।
छत्तीसगढ़ सिख समाज ने महापौर और पार्षद पद के लिए दावेदारी करने वालों से बायोडाटा मांगा है। सिख समाज ने इसके लिए पोस्टर जारी किया है और आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी तय की है। इसके बाद सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर आवेदन सौंपेगा। अब चुनाव की इस दौड़ में किसे मिलेगा महापौर पद का टिकट? भगवान के आशीर्वाद और पार्टी के फैसले पर सभी की नजरें टिकी हैं।