रायपुर। चुनाव की घोषणा के बाद से, रायपुर के दलदल सिवनी स्थित पीएम आवास कॉलोनी के लोग चुनाव बहिष्कार का रास्ता अपनाने की ओर अग्रसर हैं। इन लोगों का कहना है कि वे वर्षों से पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं, और कई बार निगम कार्यालयों में जाकर अपनी परेशानियों का समाधान मांग चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस क्षेत्र के निवासी अब चुनावों का बहिष्कार करने की धमकी दे रहे हैं, जिससे स्थानीय पार्षद प्रत्याशी के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

जनता का कहना है कि वे एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, और राज्य सरकार द्वारा दी गई हर घर नल योजना का कोई असर नहीं हुआ। इसके अलावा, बिल्डिंगों की स्थिति भी खस्ता है। दीवारों में दरारें और छतों से प्लास्टर गिरने की समस्या लगातार बनी हुई है। लोग आरोप लगाते हैं कि बिल्डिंग बनाने में भी भ्रष्टाचार हुआ है, और उनकी परेशानियों का समाधान कभी नहीं किया गया।

कॉलोनी के बाहर चुनाव बहिष्कार के लिए बैनर लगाए गए हैं और यहां के लोगों ने खुले तौर पर कहा है कि जब तक पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं का ठीक से इंतजाम नहीं किया जाएगा, वे मतदान नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने नगर निगम, कलेक्ट्रेट और जोन कार्यालय में कई बार ज्ञापन दिया, लेकिन पानी की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ।

बीमार, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को तीन-तीन मंजिलों तक पानी लेकर चढ़ना पड़ता है, और टैंकरों की संख्या केवल कुछ दिनों के लिए बढ़ा दी जाती है, जो फिर वापस सामान्य हो जाती है। अमृत मिशन योजना के तहत पाइपलाइन से भी पर्याप्त पानी नहीं आता, और अधिकारी व जनप्रतिनिधि सिर्फ उन्हें टालने का काम करते हैं।

इसके अलावा, कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट की स्थिति भी खराब है, जिससे लूटपाट और महिलाओं के लिए असुरक्षा की स्थिति बनी रहती है। लोगों का कहना है कि उन्हें पीएम आवास के नाम पर सिर्फ ठगा गया है, और अब उनका धैर्य टूट चुका है।