स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं, जबकि भारत ने 3 बदलाव किए हैं।

टॉस जीतने के बाद जोस बटलर ने बताया कि इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में मार्क वुड की जगह साकिब महमूद और जेमी स्मिथ की जगह जैकब बेथेल को शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि भारतीय टीम में 3 बदलाव हुए हैं। मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल की जगह रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर की जगह शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया है। इधर, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे, दोनों ने 53-53 रन बनाए, अब इंग्लैंड के सामने 182 रनों का लक्ष्य है।
इस समय भारतीय टीम 2-1 से सीरीज में आगे है और वह इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। इंग्लैंड की टीम ने लगातार 2 मैच हारने के बाद तीसरे मैच में वापसी की थी और अब वह सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीतना चाहेगी। इस सीरीज में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन शानदार रहा है, जबकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर सभी की नजरें होंगी, क्योंकि उनका बल्ला हाल ही में खामोश रहा है। इसके अलावा संजू सैमसन भी अपेक्षानुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।