Women’s U19 T20 WC Final: भारत ने बिना किसी मैच को गंवाए महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया। मलेशिया में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में, भारतीय टीम ने कप्तान निकी प्रसाद की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया और लगातार दूसरी बार अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। भारत ने 83 रन के आसान लक्ष्य को 52 गेंदों में सिर्फ 1 विकेट पर हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में 309 रन बनाने और 7 विकेट लेने वाली जी त्रिशा को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड भी मिला।

गोंगाड़ी त्रिशा ने फाइनल में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले गेंदबाजी में तीन विकेट लिए और फिर बल्लेबाजी में नाबाद 44 रन की पारी खेली। उनके अलावा सानिका चाल्के ने भी नाबाद 26 रन बनाए।

भारत के स्पिन गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, जिससे टीम को लगातार दूसरी बार आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब मिला। आयुषी शुक्ला, जी त्रिशा, वैष्णवी शर्मा और परुनिका सिसोदिया ने मिलकर 9 विकेट लिए, जिससे दक्षिण अफ्रीका को 82 रन पर रोक दिया। इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आंसू बहाते नजर आए।

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी का कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। पहले बैटिंग करने उतरी जेमा बोथा 16 रन बनाकर आउट हुईं, उनका विकेट शबनम शकील ने लिया। सिमोन लॉरेंस खाता भी नहीं खोल पाईं, जिन्हें परुनिका सिसोदिया ने आउट किया। तीसरे नंबर पर आई डायरा रामलकन का विकेट आयुषी शुक्ला ने लिया। कप्तान रेनेकी भी सिर्फ 7 रन ही बना सकीं, जबकि सबसे अधिक 16 रन मीके वैन ने बनाए।

गोंगाड़ी त्रिशा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि परुनिका सिसोदिया ने 4 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए। भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने पूरे मैच में कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे 7 से 14 ओवर के बीच दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजों ने एक भी बाउंड्री नहीं मारी और इस दौरान 2 विकेट गंवाए। दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम 4 विकेट सिर्फ 8 रन के भीतर गंवा दिए।

भारत के लिए जी त्रिशा और जी कमालिनी ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़कर टीम की जीत की नींव रखी। इसके बाद सानिया चाल्के और जी त्रिशा ने बड़े आराम से 83 रन का लक्ष्य 11.2 ओवर में पूरा किया। भारतीय बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 13 चौके मारे, जिससे 52 रन बाउंड्री से ही आए।