टीआरपी डेस्क। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन गौरेला में कांग्रेस नेता की दबंगई का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता गजरूप सिंह सलाम ग्राम पंचायत मेढूका स्थित एआरओ कार्यालय पहुंचे और निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी पंच पद के लिए अपने समर्थक का नामांकन दाखिल कराने का दबाव बनाने लगे।

जब पंचायत सचिव ने समय समाप्त होने की जानकारी दी और नामांकन स्वीकार करने से इनकार किया, तो गजरूप सिंह सलाम ने हंगामा कर दिया। उन्होंने चुनाव अधिकारी से गाली-गलौच की और सबको देख लेने की धमकी दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि गजरूप सिंह सलाम के भाई की पत्नी, नेहा सलाम, को कांग्रेस ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से प्रत्याशी के रूप में समर्थन दिया है। वायरल वीडियो में गजरूप सिंह सलाम को अधिकारियों को धमकाते और अपने भाई की पत्नी के जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद अध्यक्ष पद पर दावा जताते देखा जा सकता है।
विवाद बढ़ने पर वहां मौजूद पुलिस जवान कुलदीप चतुर्वेदी ने गजरूप सिंह सलाम को हिरासत में लेकर गौरेला थाना भेज दिया। मामले की जांच जारी है।