रायपुर। कलिंगा विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय के शहीद वीरनारायण सिंह शोधपीठ के तत्वावधान में एक सांस्कृतिक प्रतियोगिता, ‘ओपन माइक-25’ का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें गीत-संगीत,डांस,स्टैंडअप कॉमेडी और पोएट्री कम्पटीशन म़े विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध फैशन कोरियोग्राफर, मॉडल और मिस इंडिया-2020 विनर सृष्टि वर्मा उपस्थित थीं I कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, निर्णायक और वरिष्ठ प्राध्यापकों की उपस्थिति में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

निर्णायक के रुप में कलिंगा विश्वविद्यालय की डिप्टी रजिस्ट्रार और हेड एचआर डॉ.लिंसी राय,आर्ट्स एंड हयूमैनिटिज़ फैकल्टी की डीन डॉ.शिल्पी भट्टाचार्य और अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ.विनीता दीवान उपस्थित थीं।

विदित हो कि उक्त सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ,निर्णायकऔर वरिष्ठ प्राध्यापकों की उपस्थिति में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथि और निर्णायकों के स्वागत के उपरांत ‘ओपन माईक’ सांस्कृतिक प्रतियोगिता की शुरुआत हुयी। I प्रतियोगिता में छियालीस छात्रों ने भाग लिया और विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय संगीत, शास्त्रीय गीत और स्टैंड-अप कॉमेडी सहित कई प्रदर्शन प्रस्तुत किए।

शीर्ष पांच कलाकारों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं में टिया सिंह (बी.टेक द्वितीय सेमेस्टर), पलक साहू और समूह (बीसीए छठा सेमेस्टर), शीतल (बीए द्वितीय सेमेस्टर), स्वर्णिम साहू (बीएएलएलबी आठवां सेमेस्टर) और शौर्य वानखेड़े (बी फार्म द्वितीय सेमेस्टर) शामिल थे। भाग लेने वाले सभी छात्रों को उनकी प्रतिभा के सम्मान में प्रशंसा का प्रतीक दिया गया।

कलिंगा विश्वविद्यालय से इस कार्यक्रम के निर्णायक डॉ. लिंसी रॉय-प्रमुख मानव संसाधन, डॉ. शिल्पी भट्टाचार्य- डीन, कला और मानविकी संकाय और डॉ. विनीता दीवान- सहायक प्रोफेसर, कला और मानविकी संकाय थे।

कार्यक्रम की मेजबानी सोनालीका मोंटेरियो (बीएजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर) और आस्था साहू (बीए चतुर्थ सेमेस्टर) ने की। शहीद वीर नारायण सिंह पीठ के अध्यक्ष और हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार शुक्ला ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की।

कार्यक्रम आयोजक छात्र समूह के सदस्य थे

कनक परमानंदानी (बीए छठा सेमेस्टर), रुद्राणी आचार्य (बीबीए चौथा सेमेस्टर), मसूद अहमद (एलएलबी चौथा सेमेस्टर), पार्थ दुबे (बीएएलएलबी छठा सेमेस्टर), अनंता कुमारी (बीए चौथा सेमेस्टर), सोनालिका मोंटेरियो (बीएजेएमसी दूसरा सेमेस्टर) और आयुषी ठाकुर (बीएजेएमसी दूसरा सेमेस्टर)।

कार्यक्रम में कलिंगा विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया।