टीआरपी डेस्क। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने के संकेत मिल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) के 9 में से 6 सांसद एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। इसे ‘ऑपरेशन टाइगर’ का नाम दिया जा रहा है, जिसके तहत ठाकरे गुट में टूट की संभावना जताई जा रही है।

शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के का बड़ा दावा

शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हास्के ने दावा किया कि उद्धव गुट पूरी तरह खत्म होने की कगार पर है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में UBT के विधायक, पूर्व विधायक, पार्षद और पदाधिकारी लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। अब संजय राउत, आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे के अलावा कोई उनके साथ नहीं रहेगा।”

उद्धव गुट के नेताओं की भविष्य की चिंता?

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, उद्धव गुट के कई नेता अपनी राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं और अगले पांच साल तक स्थिर और मजबूत गठबंधन सरकार के साथ रहना चाहते हैं। एमवीए (महा विकास अघाड़ी) की हाल ही में हुई करारी हार के बाद यह अटकलें और तेज हो गई हैं कि कई नेता शिंदे गुट का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, उद्धव ठाकरे गुट की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।