नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 27 साल बाद राजधानी में सरकार बनाने की राह साफ कर ली है। अब तक की मतगणना के अनुसार, बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल कर जीत की ओर बढ़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 22 सीटों पर आगे चल रही है।

इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से हार गए हैं। वहीं, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की भी हार लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि, मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी ने कड़ी टक्कर के बाद अपनी सीट बचाने में कामयाबी हासिल की है।
दिल्ली में बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच, उपराज्यपाल के आदेश पर दिल्ली सचिवालय को सील कर दिया गया है, जिससे कई तरह की अटकलें तेज हो गई हैं।
वहीं कांग्रेस के लिए यह चुनाव पूरी तरह निराशाजनक रहा। पार्टी लगातार तीसरी बार खाता खोलने में भी नाकाम रही। दिल्ली में 5 फरवरी को हुए मतदान में कुल 60.54% वोटिंग हुई थी। चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए 11 जिलों में 19 केंद्र बनाए थे।
दिल्ली के सत्ता समीकरण में यह बदलाव कई मायनों में अहम है। 2015 से लगातार शासन कर रही ‘आप’ को इस बार जनता ने विपक्ष की भूमिका के लिए तैयार कर दिया है, जबकि बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत के साथ राजधानी की सत्ता में वापसी करने की तैयारी कर रही है।