0 पीड़ित ने भयभीत होकर ₹6,83,000 दे दिया था आरोपियों को

बलौदा बाजार। देशभर में लोगों को न्यूड कॉल कर ब्लैकमेल करने वाले एक गिरोह को बलौदा बाजार की पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने गिरोह के सदस्यों को पूर्णिया, बिहार एवं नूह हरियाणा से गिरफ्तार किया।
व्हाट्सएप्प पर कॉल आया और शुरू हुआ बर्बादी का दौर…
थाना सिटी कोतवाली की पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.01.2025 को रात्रि 09:00 बजे उसके मोबाइल नंबर पर एक अनजान लड़की द्वारा व्हाट्सएप कॉल किया गया। ठगी के इस मामले में भी युवती ने न्यूड होकर VIDEO कॉल किया और VIDEO देख रहे पीड़ित का स्क्रीन शॉट ले लिया। इसके बाद उस लड़की द्वारा कहा गया कि तुमने मेरे साथ अश्लील हरकत किया है, तुम्हारा वीडियो मेरे पास है अगर तुमने मुझे पैसा नहीं दिया तो न्यूड फोटो वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगी, कहा गया। इसके थोड़ी देर बाद दो अनजान व्यक्तियों द्वारा स्वयं को पुलिस वाला बताकर अलग अलग मोबाइल नंबर से प्रार्थी को कॉल करके लड़की के साथ अश्लील हरकत किए हो, तुम्हारे खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज है कहके रुपए की मांग की गई। उनकी बातों से डर कर प्रार्थी द्वारा अलग-अलग किश्तों में कुल ₹6,83,000 आरोपियों के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया। इस मामले में थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 102/2025 धारा 318(4),308(2),308(6),319(2),351(4) बीएनएस एवं 66 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

सर्विलांस के जरिये ठगों को पकड़ा इन टीमों ने
इस मामले में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। उपनिरीक्षक राजकुमार डहरिया, आरक्षक मोहन मेश्राम, अरविंद कौशिक, साइबर सेल से लहरे एवं महिला आरक्षक उकेश्वरी साहू की पहली पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खातों और उनके मोबाइल नंबर के सर्विलांस के जरिये उनका पता लगाया गया और को पूर्णिया बिहार में छापेमारी की गई। यहां गिरोह के 5 सदस्य पकडे गए।
इसी तरह उपनिरीक्षक संदीप बंजारे, सहायक उप निरीक्षक जमील खान, आरक्षक रविशंकर तिवारी की दूसरी टीम द्वारा 01 आरोपी को नूह हरियाणा से हिरासत में लेकर थाना सिटी कोतवाली लाया गया। पूछताछ पर सभी आरोपियों द्वारा एक गैंग के रूप में साथ मिलकर व्हाट्सएप वीडियो कॉल करते हुए, प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर, भयादोहन कर झूठे अपराधिक प्रकरण में फंसा देने की धमकी देते हुए ₹6,83,000 प्रार्थी से वसूल करना स्वीकार किया गया है। कि प्रकरण में सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
ये हैं आरोपी
- कुलदीप सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदपुर गुजर शिव मंदिर के पास सोहना जिला गुड़गांव
- बैकुंठ कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलोनी थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार
- राजेश कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी टटमाटोली सुदीन चौक थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार
- सावन कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी तारानगर मधुबनी थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार
- निशु कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी सिद्धांत टोला मधनी चौक जिला पूर्णिया बिहार
- शशि कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी मट्टा बाजार थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार