रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री, भाजपा के विधायक, सांसद और कांग्रेस के 6 विधायक प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे।


संगम तट पर पहुंचकर सभी ने पवित्र स्नान किया और छत्तीसगढ़ की समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की।
क्रूज से पहुंचे संगम, मां गंगा से की प्रार्थना
पूरे मंत्रिमंडल और विधायकों ने क्रूज के माध्यम से संगम तक पहुंचकर डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “आज छत्तीसगढ़ का मंत्रिमंडल, विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के विधायक भी प्रयागराज पहुंचे हैं। संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर मां गंगा से प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की।
