MahaKumbh 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया। दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर विपक्षी दल पर हमला बोला और मौजूदा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

सौभाग्य की बात भगवान तय करते हैं
जब पत्रकारों ने भाजपा नेता रमन सिंह के उस बयान का जिक्र किया कि कुंभ में वही जाते हैं जिनकी तकदीर में होता है, तो भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा, मतलब ओपी चौधरी, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर इनकी किस्मत में नहीं है? उन्होंने आगे कहा कि कुंभ में जाना भाग्य की बात नहीं बल्कि भगवान की इच्छा पर निर्भर करता है। मां गंगा जिसे बुलाना चाहेंगी, वही वहां जाएगा।
मैं बचपन से संगम जा रहा हूं
बघेल ने बताया कि उनकी पहली यात्रा प्रयागराज ही थी और वह पांच साल की उम्र में पहली बार संगम में कूदे थे। उन्होंने कहा कि वह पहले भी गंगा आरती में शामिल हो चुके हैं और जब भी मां गंगा बुलाएंगी, वह दोबारा जाएंगे।
हालांकि, उन्होंने भीड़भाड़ के दौरान VIP संस्कृति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, भीड़ अधिक होने पर वीआईपी को वहां जाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे अव्यवस्था फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
क्या मन का मैल अभी तक नहीं धुला?
रमन सिंह के बयान पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा, जो लोग गंगा स्नान को भाग्य से जोड़ रहे हैं, क्या उनका मन का मैल अभी तक धुला नहीं है? गंगा स्नान करने जा रहे हैं, लेकिन सोच वही पुरानी बनी हुई है।
इसी के साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना में घोटाले का मुद्दा उठाते हुए पूछा कि अब तक इस पर क्या कार्रवाई हुई है?