Raipur City News

रायपुर। Raipur City News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतगणना सुबह 9 बजे से जारी है। रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों की मतगणना के लिए सेज बहार में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। स्ट्रांग रूम में डाकमत पत्रों की गिनती शुरू हो चुकी है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से मतगणना की जाएगी।

Raipur City News: सबसे पहले महापौर अध्यक्ष पद के लिए मतगणना

सबसे पहले महापौर, अध्यक्ष पद के लिए और उसके बाद क्रमशः वार्डवार की जाएगी। सभी मतदान केंद्रों की मतगणना एक ही टेबल पर होगी। इसके बाद वार्ड वार मतों की काउंटिंग शुरु होगी। दोपहर तक रूझान सामने आ जाएंगे। पूरी गिनती के बाद नतीजों की घोषणा होगी।

Raipur City News: 104 टेबल, 400 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी

रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों की मतगणना के लिए 104 टेबल लगेंगे। मतगणना के लिए 400 से अधिक मतगणना कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। CAF के साथ लोकल पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं।