रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में सभी मंत्री शामिल हैं। बता दें कि इस कैबिनेट मीटिंग के दो दिन बाद 24 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है।

सत्र से ठीक पहले हो रही यह मीटिंग अहम मानी जा रही है। इससे पहले अंतिम बैठक निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले हुई थी। इस बैठक में बजट से जुड़े प्रपोजल पर मंत्रियों की सहमति लेकर इसे सदन में पेश किया जाएगा। इसके अलावा इस बैठक में नई भर्तियों, प्रदेश में किसानों से जुड़ी नई योजनाएं, माइनिंग फंड के प्रयोग, जलापूर्ति की योजनाओं से जुड़े मसलों पर फैसला लिया जा सकता है।