बिलासपुर। शेयर बाजार में अधिक मुनाफे का लालच देकर लोगों से लाखों की ठगी करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों को जोड़कर उन्हें शेयर ट्रेडिंग ऐप में निवेश करने का झांसा देते थे।

ऐसे देते थे धोखा
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पहले व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को जोड़ते थे और उन्हें शेयर बाजार में निवेश के जरिए तगड़ा मुनाफा कमाने का लालच देते थे। इसके बाद वे उन्हें एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते थे। पीड़ित जब इस ऐप के माध्यम से पैसा निवेश करता था, तो शुरुआत में उन्हें कुछ मुनाफा दिखाया जाता था, जिससे वे और अधिक पैसे लगाने को प्रेरित होते थे। लेकिन जैसे ही कोई बड़ी रकम जमा की जाती, आरोपी ऐप और ग्रुप को डिलीट कर फरार हो जाते थे।
अब तक 14.25 लाख की ठगी
पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपियों ने अब तक 14.25 लाख रुपये की ठगी की है। इतना ही नहीं, ठगे गए पैसों का इस्तेमाल वे ऑनलाइन सट्टेबाजी, जुआ और गेमिंग प्लेटफॉर्म पर खर्च कर देते थे।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा गिरोह
शिकायत मिलने के बाद रेंज साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी जांच और बैंक ट्रांजैक्शन ट्रेसिंग के जरिए दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 3(5), 111 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
पुलिस का मानना है कि इस साइबर ठगी गैंग से जुड़े और भी लोग हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ठगी का यह जाल कितने राज्यों में फैला हुआ है।
आम जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी अनजान व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम चैनल के माध्यम से निवेश करने से बचें और केवल विश्वसनीय एवं प्रमाणित प्लेटफॉर्म पर ही निवेश करें।