pope francis critical condition

वेटिकन सिटी। pope francis critical condition: पोप फ्रांसिस की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और ब्लड टेस्ट से पता चला है कि उनकी किडनी में हल्का इन्फेक्शन है।वेटिकन ने कहा कि पोप जो 14 फरवरी से रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि पोप ने प्रार्थना सभा में भाग लिया। पोप फ्रांसिस (88) निमोनिया और फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे हैं।

pope francis critical condition: बयान में बताया गया है कि शनिवार को पोप के प्लेटलेट काउंट में कमी का पता चला था। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें दवा दी जा रही है। इससे पहले वेटिकन ने कहा था कि सांस संबंधी समस्या और खून चढ़ाए जाने के बाद रविवार को उन्हें अधिक मात्रा में ऑक्सीजन दी जा रही है।

pope francis critical condition: बयान में बताया गया है कि उन्हें शनिवार शाम से कोई दिक्कत नहीं हुई है। उनके कुछ ब्लड टेस्ट में हल्का किडनी डैमेज आया है जो फिलहाल कंट्रोल में है। वेटिकन के बयान के अनुसार पोप फ्रांसिस को ऑक्सीजन चढ़ाई जा रही है। हालांकि, उन्होंने रविवार सुबह जेमेली अस्पताल की 10वीं मंजिल पर स्थापित अपार्टमेंट से पवित्र मास में भाग लिया।