भोपाल/उज्जैन। Ujjain New Airport: मध्यप्रदेश सरकार ने महाकाल की नगरी उज्जैन में एक नए एयरपोर्ट के निर्माण की घोषणा की है। इसकी जानकारी केंद्रीय उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2025 के दौरान दी। इसके साथ ही, प्रदेश में विमानन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए 5 एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए।

Ujjain New Airport: उज्जैन एयरपोर्ट पर 750 करोड़ रुपए का निवेश
उज्जैन में नए एयरपोर्ट के विकास के लिए फ्लाई भारती कंपनी के साथ एमओयू किया गया है। इस परियोजना में 750 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके अलावा, प्रधान एयर कंपनी ने उज्जैन और राज्य के भीतर हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए 150 करोड़ रुपए निवेश की योजना बनाई है।
Ujjain New Airport: मध्यप्रदेश में हर 50 किमी पर हेलिपैड की योजना
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में हर 100 किलोमीटर पर हवाई पट्टी और हर 150 किलोमीटर पर कमर्शियल एयरपोर्ट बनाने की योजना है। इसके अलावा, हर 50 किलोमीटर पर हेलिपैड बनाकर एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जाएगा।