टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने पुलिसकर्मियों पर जासूसी कराने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और DGP को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

झीरम घाटी कांड का दिया हवाला

दीपक बैज ने कहा, “मैं बस्तर से आता हूं, जहां सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। हमने झीरम घाटी की घटना देखी है, जहां तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष की हत्या कर दी गई थी। कहीं ऐसा दोबारा दोहराने की साजिश तो नहीं हो रही?” उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और गहराई से जांच की जानी चाहिए।

मेयर के बेटे के केक काटने पर उठाए सवाल

इस बीच रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे द्वारा सड़क पर केक काटे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद, दीपक बैज ने इस पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले युवा कांग्रेस अध्यक्ष को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था। अब मेयर का बेटा सड़क पर केक काट रहा है, तो सुशासन वाली सरकार इस पर क्या कार्रवाई करेगी? नियम सबके लिए समान होने चाहिए।