रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का ऐलान किया है। वित्त विभाग ने इसके संबंध में आदेश जारी कर सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर नई दरें 1 मार्च 2025 से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 3 मार्च को बजट पेश करते हुए महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की थी, जिसे लेकर आज आधिकारिक रूप से आदेश जारी किया गया है।

वित्त विभाग ने छठवें वेतनमान में 1 मार्च 2025 से 7% की वृद्धि की है। वहीं सातवें वेतनमान में 1 मार्च 2025 से महंगाई भत्ता 3% की वृद्धि की है। इस वृद्धि के बाद प्रदेश में सातवें वेतन मान का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत पहुंच गया है। जबकि छटवें वेतन मान में महंगाई भत्ता 246 प्रतिशत पहुंच गया है।

देखें आदेश