पलामू। अब तक यह जानकारी सामने रही थी कि अमन साव को झारखण्ड ले जाते समय वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस दौरान सिपाही की बंदूक छीनकर भागते समय मुठभेड़ हो गई और अमन साव मारा गया। मगर पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि अमन साव गिरोह के सदस्यों ने चैनपुर और रामगढ़ थाना के बीच अन्धारी ढोढ़ा में पुलिस वाहन पर बम से हमला कर दिया था।

हमले के दौरान हुआ एक्सीडेंट
अमन साव गिरोह द्वारा बम से हमला करने के बाद मची अफरा-तफरी के बीच पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस बमबारी का फायदा उठाते हुए अमन सुरक्षा में तैनात एक जवान का इंसास राइफल छीन कर भागने की कोशिश करने लगा। तभी एक जवान ने जब अमन को रोकने की कोशिश की तब उस पर अमन ने फायर कर दिया। जवान की जांघ में गोली लगी जिसका फायदा उठाकर अमन फरार होने की कोशिश करने लगा।
इसके बाद झारखंड एटीएस की टीम ने अमन को रोकने के लिए हवाई फायर किया इसके बावजूद वह नहीं रुका। अमन पुलिस पर दोबारा फायरिंग करने वाला था इससे पहले ही पुलिस की गोली ने उसको ढेर कर दिया।

बता दें कि अमन साव के खिलाफ झारखंड के विभिन्न जिलों के कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। पलामू में एक दर्जन से भी बड़े आपराधिक घटनाओं के मामले में भी अमन के खिलाफ केस दर्ज है।
