टीआरपी डेस्क। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की जल्द ही धरती पर वापसी होने वाली है। स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन उन्हें वापस लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच चुका है। क्रू-10 स्पेसक्राफ्ट के जरिए चार नए अंतरिक्ष यात्री ISS पर पहुंचे, जहां पहले से मौजूद सुनीता विलियम्स और उनके साथियों ने उनका जोशीला स्वागत किया।

19 मार्च को धरती के लिए रवाना होंगी सुनीता

स्पेस स्टेशन पर नए यात्रियों को देखकर सुनीता विलियम्स बेहद उत्साहित नजर आईं। अगले कुछ दिनों तक ये नए यात्री ISS पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, 19 मार्च को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्पेस स्टेशन से रवाना होंगे।

स्पेसएक्स का Crew-10 मिशन सफल

14 मार्च को स्पेसएक्स ने फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए Crew Dragon कैप्सूल को लॉन्च किया। यह NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत ISS के लिए ग्यारहवीं क्रू फ्लाइट है।

कौन पहुंचे ISS?

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए चार अंतरिक्ष यात्री पहुंचे, जानकारी के मुताबिक, इनका स्पेसक्राफ्ट अटलांटिक महासागर में उतर सकता है।

  • नासा के कमांडर ऐनी मैक्कलेन
  • पायलट अयर्स
  • जापानी स्पेस एजेंसी JAXA के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी
  • रूस के कॉस्मोनॉट किरिल पेसकोव

9 महीने से ISS में फंसी हैं सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल 5 जून को ISS गए थे। उन्हें सिर्फ एक हफ्ते बाद वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी के कारण उनकी वापसी लगभग 9 महीने तक टलती रही।

धरती पर लौटने के बाद होगी दिक्कत

स्पेस में 9 महीने बिताने के कारण सुनीता विलियम्स को वापस धरती पर चलने में परेशानी हो सकती है। NASA के पूर्व अंतरिक्ष यात्री लेरॉय चियाओ के मुताबिक, लंबे समय तक स्पेस में रहने के बाद शरीर को ग्रैविटी के अनुकूल ढालने में वक्त लगता है। इससे संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो सकता है।