बीजापुर। नक्सली इलाकों में नक्सलियों की कायराना करतूत लगातार जारी है। इसी कड़ी मेंआज सुबह से ही बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के गंगालुर थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस दौरान 18 नक्सली मारे गए। वहीं, एक जवान बलिदान हो गया है।

जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में आज तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बीजापुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान का बलिदान हो गया है। वहीं नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए हैं। वहीं हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है।